🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
क्या हूँ मैं और क्या समझते है,
सब राज़ नहीं होते बताने वाले,
कभी तनहाइयों में आकर देखना,
कैसे रोते है सबको हसाने वाले |
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है|
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
जीना चाहता हूँ मगर जिनदगी राज़ नहीं आती ,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती ,
उदास हूँ इस जिनदगी से ,
क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती ..
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी से ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
प्यार करने वाले मरते नही मार दिए जाते हैं,
हिंदू कहते हैं मारदो इन्हे,
मुस्लिम कहते हैं दफ़ना दो इन्हे,
पर कोई ये क्यूँ नही कहता की मिला दो इन्हे.. ;(
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा!
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…..
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे……
जितना जी चाहे सतालो यारो……
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे……
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻