अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम, अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम, अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम, और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 - Love Shayari Status In Hindi



अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम, 
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम, 
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम, 
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।
 
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺





भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है, 
जीने को फिर एक सहारा मिला है, 
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी, 
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
 
🌸🌸🌸🌸🌸🌸




क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है, 
अपने भी लगने लगते हैं पराये, 
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।
 
🌼🌼🌼🌼🌼🌼




कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है, 
हम उनसे मोहब्बत करते हैं, 
जो हमसे मोहब्बत करता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹





हर पर्वत को झुका नही सकते, हर दरिया को
सुखा नही सकते, तुम हमे भूल जाओ भले ही, 
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
 
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍂






इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है, 
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है, 
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो, 
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
 
🌺🌺🌼🌺🌺🌼🌺🌺





दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया, 
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया, 
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये, 
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
 
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸




मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ, 
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ, 
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ, 
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ
🍀🌹🍀🌹🍀🌹🍀🌹




मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना
और तू नज़र आये, तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए, 
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
 
🌺🌺🌺🌺🌺




सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, नज़र वही तक
जहाँ तक तुम हो, 
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, 
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
 🌼🌼🍂🌼🍂🌼🌼🍂



Next Page


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post