🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी प्यारे,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितनो भी आम हो….!
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
टूटे ख्वाबों को जोड़ा नही जाता,
तुज़से रिश्ता अब भी तोड़ा नही जाता,
पाना तुमको मुमकिन हे नही,
पर यह दिल मेरी सुनता ही नही.
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो
खुदा को भी रुलाया होगा!
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
फूल जब माँगते है बरसो दुआ,
तब बहारो की कली खिलती है |
तुम तो आई हो कही जन्नत से,
ऐसी महबूबा जमाने मे कहाँ मिलती है ||
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
आँखों में दोस्तो जो पानी है
हुस्न वालों की ये मेहरबानी है |
आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं
क्या आपकी भी यही कहानी है ||
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
कभी कभी , ऐसा होता है
प्यार का असर देर से होता है।
आपको क्या लगता हम आपके बारे कुछ नही सोचते
पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है।
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
हम चाहे न चाहे निगाहे मिल ही जाती हैं
निगाहे तो जरिया है दो दिलो के मिलने का
जब मिलने हो दो दिल , निगाहे मिल ही जाती है……….
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼