ऐ_खुदा ? आँसू ? इतने मंहगे_करदे ?? कि किसी_की_आंखों ? मे आ ना सकें, ☝
और हंसी ☺ इतनी सस्ती_करदे ❤ कि हर_किसीके ☝ होंठो ? पर हरदम रह सके ।। ☺☺
🌹🌹🌹🌙शुभरात्रि🌹🌹🌹🌹
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
😊 G O O D ~ N I G H T 😊
🍃🍂🍃🍂🍃🎭🍃🍂🍃🍂🍃
➡ इंसान की आर्थिक स्थिति
कीतनी भी अच्छी हो~
✅ जीवन का सही आनंद लेने के लिए,
उसकी मन स्थिती अच्छी
होनी चाहिए..!!!
🌹🌹🌹 Good Night🌹🌹🌹
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
💞💞💞💞💞
कोशिश कर रहा हु की कोई
मुझसे न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का
साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे
ऐसे निभाउ!
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
🌾🌺 Good Night🌺🌾
🌾🌺 🌺🌾💞
🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼
कितनी जल्दी ये शाम आ गई;
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई;
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में;
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
शुभ रात्रि।
🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿
मूस्कराहट का कोई
मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई
तोल नहीं होता.
लोग तो मिल जाते है
हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई
आप की तरह
अनमोल नही होता.
Good Night
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌺
🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀
सिकुछ
मुस्कान और मदद,
ये दो ऐसे इत्र है।
जिन्हें जितना अधिक,
आप दूसरों पर छिड़केंगे,
उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।
गुड नाईट
🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀
🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀
बड़ा व्यक्ति वह नहीं है,
जिसके पास बहुत पैसा
हो...बल्कि, बड़ा व्यक्ति
वह है, जिसके पास बैठने
से कभी छोटा महसूस ना
हुआ हो....
गुड नाईट
🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀